ग्रामीण के खेत मे बना दी सड़क, विरोध करने पर दी धमकी

0 41

बहराइच–रामपुर टेपरा गांव निवासी एक ग्रामीण के गन्ना लगी फसल के खेत में ठेकेदार ने सड़क निर्माण करा दिया। जबकि चकमार्ग के लिए खेत में खसरे में कोई रास्ता ही नहीं मिला। 

Related News
1 of 1,456

किसान ने इसका विरोध किया तो तीन लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देकर भगा दिया। किसान ने थाने में तहरीर दी है। एसओ ने जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।हुजूरपुर विकास खंड अंतर्गत थाना रानीपुर के ग्राम रामपुर टेपरा निवासी हरिशरन पुत्र जमुना पाठक ने थाने में तहरीर दी है। एसओ को दिए गए तहरीर में हिरशरन का कहना है कि गांव निवासी प्रवेश सिहं, सत्यप्रकाश सिंह और पिंकू सिंह ने रंजिश में उसके खेत में चकमार्ग निकलवा दिया। इसकी जानकारी होने पर उसने विरोध किया तो दिन में सभी ने सड़क न बनवाने की बात कही। इसके बाद गुरुवार रात १२ बजे सभी जेसीबी से खेत को खोदवा दिया। जिससे खेत में लगी गन्ने की फसल तहस-नहस हो गई। सुबह खेत पहुंचे हरिशरन को खेत में सड़क बनाए जाने की जानकारी हुई। जबकि खेत में चकमार्ग होने का ब्यौरा खसरे में भी नहीं है। 

इस पर उसने तीनों लोगों के समक्ष विरोध जताया। नाराज सभी लोगों ने किसान पर अपशब्द कहते हुए धमकी दी। पीड़ित ने तीनों को नामजद करते हुए तहरीर दी है । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...