सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने ग्रामीणों को रौंदा, छह की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

0 148

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोटर साईकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में तेज़ रफ्तार ट्रक ने दस ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक चाय कि दुकान में घुस गया और वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर  रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद  घटनास्थल  पर पहुंची पुलिस आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया और मृतकों के शव भी कब्जे में ले लिया गया है।

परिजनों ने किया सड़क पर हंगामा:

जानकारी के मुताबिक यह घटना अहिरौली सुरतापुर में हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मृतक के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगते हुए हंगामा करना शुरू दिया। एसडीएम मुहम्मदाबाद और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

हाल ही में हुई थी ऐसी घटना:

Related News
1 of 852

गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजार में सब्जी खरीदते समय गाजीपुर की ओर से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने  एलआइसी बिल्डिंग के सामने दोनों को रौंद दिया। युवक को रौंदते ही भीड़ ने ट्रक को रोक लिया गया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और दोनों युवको को अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बतया कि एक युवक कि मौत हो चुकी है और दूसरे कि हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...