मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा,10 लोगो की मौत,सीएम ने किया मुआवजे का एलान
मिर्जापुर –उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
सीएम ने कहा दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार सुबह छह बजे के करीब हुआ। मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव पतेर पुरवा निवासी राधेश्याम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर चुनार में शीतला धाम में मुंडन के लिए जा रहे थे। वहीं भदौहा गांव पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़ गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना में दस लोगों की मौत हुई है। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल कराया गया। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।इस भीषण हादसे को देख यहां काफी भीड़ जामा हो गई।