गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती ? CBI कर रही पूछताछ

रिया के घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव किए गए थे नष्ट

0 406

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज 8वां दिन है. इस केस में सीबीआई तमाम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.

वहीं सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद और अनिल यादव रिया से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो सुशांत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें..‘दरोगा’ ने कोतवाली में काटी अपनी गर्दन ! मचा हड़कंप

20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार

जांच से जुड़े एनसीबी के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने ड्रग्स सप्लाई मामले में 20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी सहित अन्य लोग शामिल हैं.

इससे एक दिन पहले ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और आर्य के खिलाफ मादक पदार्थ एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 (बी) 28, 29 के तहत मामला दर्ज किया था. सूत्र ने बताया कि आर्य अक्षित शेट्टी के साथ फरार है. उन्होंने यह भी कहा कि 16 अगस्त को गोवा में एक रेव पार्टी पर छापा मारा गया था, जिसमें आर्य ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल था.

Related News
1 of 1,332
8 हार्ड ड्राइव किए गए थे नष्ट 

जबकि सिद्धार्थ पिठानी ने हाल ही में CBI को बताया था कि रिया के घर छोड़ने से पहले यानी 8 जून को 8 हार्ड ड्राइव नष्ट किए गए थे. सुशांत और रिया की मौजूदगी में ये हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे. ड्राइव को नष्ट करने के लिए आईटी प्रोफेशनल आए थे. उस वक्त कमरे में दीपेश सावंत और कुक नीरज सिंह भी मौजूद था.

गौरतलब है कि सुशांत को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था. इसके बाद सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा 25 जुलाई को पटना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...