ऋषि कपूर की तेरहवीं में आलिया, करिश्मा सहित पहुंचे ये सितारे

0 146

मनोरंजन डेस्कः  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. उनके निधन साथ-साथ हिंदी सिनेमा के एक युग का भी अंत हो गया. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) काफी वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें..चीन ने फिर की हिमाकत, पहले सैनिकों से झड़प और अब किया ये…

वहीं बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को गुजरे हुए 13 दिन बीत गए हैं, मंगलवार को मुंबई में ऋषि कपूर की तेहरवीं की पूजा रखी गई. लॉकडाउन के बीच इस पूजा में परिवार के कुछ सदस्य ही नजर आए. सभी ने एक साथ बैठकर ईश्वर से ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Rishi Kapoor's thirteenth

Related News
1 of 284
गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे रणबीर…

इस पूजा में बेटे रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया और मां नीतू कपूर के साथ नजर आए. इस दौरान उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी वहां मौजूद थी. इसके अलावा करिश्मा कपूर, आदर जैन, अरमान जैन, रीमा जैन, अनीषा मल्होत्रा, रणधीर कपूर, बबीता, श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नंदा नवेली मौजूद थे.

Randhir Kapoor

वहीं पिता की तस्वीर के साथ रिद्धिमा की एक फोटो भी सामने आई है. बता दें कि रिद्धिमा लॉकडाउन के चलते अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई थी. वो उस समय दिल्ली में थी. बाद में उन्होंने दिल्ली से मुंबई का सफर सड़क से तय किया.

ये भी पढ़ें..दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, जमकर हुई फायरिंग,वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...