IND VS ENG- करो या मरो मैच में ऋषभ का डेब्यू, भारत की पहले बल्लेबाजी

0 22

स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम  को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Related News
1 of 267

खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन बना लिए है। जिसमें शिखर धवन (2 रन) और लोकेस राहुल (0 रन) बनाकर क्रीज पर है।पिछले मैचो को देखते हुए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए है।

जिसमें मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन को बाहर किया गया है। उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है। आपको बता दें ऋषभ पंत अपने इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे है। पंत टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 291वें खिलाड़ी है।

Live Cricket Score, IND vs ENG, 3rd Test लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत की सधी शुरुआत,, धवन-राहुल क्रीज़ पर

 

इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। सैम कुरेन की जगह बेन स्टोक्स वापस आए हैं। ऋषभ पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं।

नॉटिंघम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेल चुका है जिनमें से वह सिर्फ 1 मैच जीत पाया है जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

नॉटिंघम के मैदान पर पलड़ा तेज गेंदबाजों का भारी है। इंग्लैंमड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेभबाजी बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई थी। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 6 मैचों के दौरान पेसर्स ने 149 विकेट झटके हैं तो स्पिनर्स ने महज 34 विकेट लिए हैं।

सबसे बड़ा बदलाव 20 वर्षीय ऋषभ पंत के टेस्ट पदार्पण का होगा जो खराब फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे जिन्होंने शायद लंबे प्रारूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है।

चार पारियों में शून्य, 20, एक और शून्य के स्कोर के अलावा विकेटकीपिंग में भी खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक पंत को कैचिंग अभ्यास कराते दिखे। पंत ने नेट में काफी समय बल्लेबाजी करने में बिताया। पंत ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों में तीन अर्धशतक बनाए हैं जिसके बाद उन्होंने टीम में जगह बनाई।

Image result for दिनेश कार्तिक टेस्ट

ये है दोनो टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...