Rishabh Pant Accident: मौत के मुंह से बचे ऋषभ पंत, एक्सीडेंट के बाद आग का गोला बन चुकी थी कार

0 308

उत्तराखंड के रूड़की में हुई क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार दुर्घटना के वीडियो सामने आने लगे हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत की कार धू-धूकर जलती देखी जा सकती है। दुर्घटना के बाद पंत कार से किसी तरह बाहर निकले। वह सड़क के किनारे डिवाइडर पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भीषण आग की चपेट में आ गई थी। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज कार का विंडस्क्रीन तोड़कर ऋषभ पंत बाहर निकले। दुर्घटना से उन्होंने खुद को बचा लिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह उनकी जीवटता को प्रदर्शित करता है। इससे पहले उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज में कार से निकलकर डिवाइडर की तरफ जाते देखा गया।

ये भी पढ़ें..PM Modi Mother Death: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीराबा, प्रमंधानत्री ने भाई के साथ मिलकार दी मुखाग्नि

Rishabh Pant Accident

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डिवाइडर पर लेटा दिखाया जा सकता है। कई लोग उसमें पंत को घेरे दिख रहे हैं। ऋषभ पंत यहां अकेले दिखाई दे रहे हैं। लोगों को कुछ कहते वे दिखते हैं। एक शख्स ने कार दुर्घटना का वीडियो बनाया। हालांकि, उस समय उन्हें यह पता नहीं था कि किसकी कार का एक्सिडेंट हुआ है। वह एक्सीडेंट के वीडियो के साथ कमेंट्री भी करता दिख रहा है। उन्होंने ट्वीट कर इस कार एक्सिडेंट के बारे में जानकारी दी। इसमें कार धू-धूकर जलता दिख रहा है और पंत सड़क के किनारे डिवाइडर पर लेटे दिख रहे हैं।

 

Related News
1 of 1,325

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह रूड़की के पास कार एक्सीडेंट का शिकार हो गया। झपकी लगने के कारण कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात स्वयं ऋषभ पंत ने स्वीकारी है। तेज रफ्तार कार के डिवाइडर और पोल से टकराती हुई सड़क पर पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई।

Rishabh Pant Car Accident

लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना दी। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां जांच के बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी दी। मैक्स अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. आशीष याज्ञनिक ने कहा कि उनके शरीर का स्कैन किया जा रहा है। जल्द विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...