पुलिस का दंगा नियंत्रण अभ्यास आम लोगों के लिए बना आफत !
हरदोई — हरदोई में दंगा नियंत्रण अभ्यास आम लोगों के लिए आफत का सबब बन गया । पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए अभ्यास किया। इस दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोलों की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
किसी की आंखों में जलन होने लगी तो किसी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे। दरअसल दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस का अभ्यास किया गया। जिसमें पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए अपने सभी यंत्रों का अभ्यास किया इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े । जिसके बाद आंसू गैस के गोलो का असर सड़क पर निकलने वाले लोगों पर साफ दिखाई दिया ।आंसू गैस के गोलों की वजह से सड़क पर निकलने वाले राहगीरो की आंखों में जलन होने लगी तो किसी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी । बरबस ही चल रहे राहगीरों के आंखों से आंसू टपकने लगे ।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस का अभ्यास था। जिसमें सभी थानेदारों को बुलाया गया था और सभी से अभ्यास कराया गया था , ताकि भविष्य में इस तरीके की स्थिति आए तो उससे निपटा जा सके । वही राहगीरों को आशू गैस के गोलों से खासी दिक्कतें हुई उनका कहना है कि पुलिस का यह दंगा नियंत्रण अभ्यास उनके लिए काफी परेशानी भरा रहा।
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)