धांधली की शिकायत करने वाले युवक को अधिकारियों ने फटकारा, सदमे से हुई मौत

0 29

बहराइच–ग्रामसभा की विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को काफी भारी पड़ गया शिकायत के बाद गांव में जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने जांच करने के बजाए शिकायतकर्ता को ही इस कदर फटकार लगाया कि शिकायतकर्ता सदमे में आ गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई ।

परिजनों ने शिकायतकर्ता की मौत का जिम्मेदार तीन अधिकारियों को ठहराया है। शिकायतकर्ता के परिजनों का कहना है कि गांव में विकास कार्यों के लिए आए धन का जमकर बंदरबांट ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता अशोक मिश्रा के द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारियों से की गई थी । शिकायतकर्ता की जांच के बाद जनपद से तीन अधिकारियों की टीम गठित की गई थी जिसमें दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अशोक गौतम सहित दो अन्य अधिकारी भी लगाए गए थे ।

Related News
1 of 162

परिजनों का कहना है कि जांच अधिकारी गांव में पहुंचने के बाद शिकायत की जांच करने की बजाय उल्टा शिकायतकर्ता को ही धमकाने लगे और शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगे । फटकार व धमकी से शिकायतकर्ता सदमे में आ गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई ।

शिकायतकर्ता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वही इस मामले में जनपद के एसपी का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा कायम कर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...