ओखी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने लक्षद्वीप पहुंचे मोदी, की समीक्षा बैठक
न्यूज़ डेस्क– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओखी तूफान से लक्षद्वीप पहुंचे हैं। वे यहां रिव्यू मीटिंग ले रहे हैं। इसके बाद पीएम तमिलनाडु और केरल भी जाएंगे। वे देर रात ही मैंगलोर पहुंच गए थे। मंगलवार सुबह वे लक्षद्वीप के लिए रवाना हुए थे। मोदी अपने दौरे में मछुआरों और किसानों समेत तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखी तूफान पर समीक्षा बैठक भी की। बता दें कि 30 नवंबर को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप समेत कई तटीय इलाकों में ओखी तूफान ने कहर बरपाया था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें ज्यादातर मछुआरे थे। करीब 200 से ज्यादा मछुआरे अब भी लापता हैं।