बड़ा खुलासा: IPS मनीष ने आईजी के नाम पर भी घूस ली थी…इंस्पेक्टरों तक को भी नहीं छोड़ा…

तत्कालीन एसपी मनीष ने इंस्पेक्टर से 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगना भी प्रमाणित पाया गया

0 1,460

तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल (IPS) ने प्रभावशाली पद पर रहते हुए आपराधिक षडयंत्र रचकर व अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनियोंं से लाखों रुपए की मासिक बंधी ही नहीं ली, बल्कि अपने अधीनस्थ पुलिस अफसर व कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें..सिपाही की करतूत से महकमा शर्मसार, रुद्राक्ष बेच रही महिला का हाथ जूते से कुचला…

मनीष ने रिश्वत में न केवल लाखों रुपए की रिश्वत मांगी, बल्कि रिश्वत में भूखंड भी लिए हैं. वहीं एक मामले में आईजी के नाम पर भी रिश्वत मांगी.

अग्रवाल ने अपने कार्यकाल 6 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 के दौरान अपने दलालों नीरज मीणा व गोपाल सिंह से मिलीभगत कर अपने अधीनस्थ पुलिस अफसर व कर्मचारियों पर भी दवाब डाला कि वे कंस्ट्रक्शन कंपनियों के मालिकों व पार्टनर सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

38 लाख की मासिक बंधी…

 IPS Officer Manish Agarwal

इसके चलते ही उसने केसीसी कंपनी से 38 लाख रुपए की मासिक बंधी की मांग भी की. इसमें कंपनी से दस लाख रुपए की मासिक बंधी, कंपनी के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज होने पर उसमें एफआर लगाने के दस लाख रुपए सहित अन्य बंधियां शामिल हैं. यह खुलासा एसीबी की ओर से एसीबी मामलों की विशेष कोर्ट में पेश किए गए चालान में हुआ.

पूछताछ में दलाल ने कबूल किया जुर्म

पूछताछ में दलाल गोपालसिंह ने यह कबूला है कि उसने रिश्वत की राशि एसपी मनीष को भी दी है. एसीबी के एडिश्नल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने चालान में कहा कि केसीसी कंपनी के डंपर-मिक्सर के चालान में दवाब बनाने के लिए उसने बांदीकुई के थानाधिकारी व जिला दौसा के यातायात प्रभारी से भी दवाब डलवाया. वहीं डीसीसी कंपनी पर भी कार्रवाई के लिए मनीष अग्रवाल ने थानाधिकारी, सदर दौसा नांगल राजावतान पर दवाब डलवाया था.

31 लाख रुपये की रिश्वत ली

Related News
1 of 1,066

वहीं उसने दलाल नीरज कुमार के साथ मिलकर डीसीसी कंपनी के पार्टनर बलजीत सिंह से 20 लाख रुपए व मैनेजर सुनील कुमार से 11 लाख रुपए कुल 31 लाख रुपए प्राप्त करना प्रमाणित पाया है.

Manish Agarwal IPS

गौरतलब है कि केसीसी बिल्डकॉन कंपनी के पावर ऑफ अर्टानी इकबाल सिंह ने 17 दिसंबर 2020 को एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि कंपनी द्वारा 8 लाइन की एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में सहयोग की एवज में IPS मनीष अग्रवाल सहित एसडीएम दौसा पुष्कर मित्तल व एसडीएम बांदीकुई पिंकी मीणा द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.

इंस्पेक्टरों तक को भी नहीं छोड़ा..

पुलिस थाना लालसोट में एक पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार को पद पर बनाए रखने व विभागीय कार्रवाई नहीं करने की एवज में दलाल गोपालसिंह ने ही इंस्पेक्टर से 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगना भी प्रमाणित पाया गया।

चार्जशीट में कई काले कारनामे आए सामने

बता दें कि हाईवे निर्माण कंपनी से लाखों की घूस लेने के मामले में गिरफ्तार राजस्थान जयपुर के दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल (IPS) के खिलाफ एसीबी कोर्ट में पेश की गई 4 हजार पेज की चार्जशीट में उसके कई काले कारनामे सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...