दवा की दुकानों पर बिकती मिलीं प्रतिबंधित दवाएं , टीम ने किया सीज
बहराइच--कस्बे में देवीपाटन मंडल के सहायक आयुक्त औषधि की टीम ने दवा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दवा की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं बिकती मिलीं। इस मामले में दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी गई। प्रतिबंधित दवाओं को सीज कर टीम अपने साथ ले गई।
नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में अरसे से प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री की सूचना अधिकारियों को दी जा रही थी। उसी के तहत देवीपाटन मंडल के सहायक आयुक्त औषधि गणेश चंद्र श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद, औषधि निरीक्षक बलरामपुर ओम प्रकाश यादव ने मेडिकल एसोसिएशन रुपईडीहा के निवर्तमान अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, राजू मदेसिया से मुलाकात कर सभी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस व मानक पूर्ण कराने की बात कही। अनियमित मेडिकल स्टोर के कागजात दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। बॉर्डर पर नशीली दवाओं की बिक्री न करने एवं नारकोटिक्स दवाओं को मरीज के पर्चे को देखकर बेंचने की बात कही।
इसके बाद टीम ने कस्बे के दो मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। इन मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एकोरेक्स सिरप, नशीली दवाओं की बिक्री खुलेआम होती मिली। दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी। बरामद दवाओं को औषधि निरीक्षक की टीम सीज कर अपने साथ ले गई।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)