महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका,नाना पटोले ने दिया इस्तीफ़ा !

0 19

नई दिल्ली– गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी आलाकमान जमकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। पार्टी की पूरी रणनीति इस चुनावी समर में शानदार जीत दर्ज करने की है। इस सबके बीच गुजरात के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के ही एक सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है।

इतना ही नहीं इस्तीफे के साथ ही पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उनके रवैये पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी कोई सवाल पसंद नहीं करते और उनके सामने मुद्दे उठाने पर उन्हें गुस्सा आ जाता है। 

Related News
1 of 613

बता दे 54 साल के नाना पटोले 2014 के आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी से सांसद बने। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नागपुर की भंडारा गोंदिया सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया और पहली बार सांसद बने। उनके राजनीतिक करियर को देखें तो नाना पटोले करीब 30 साल से राजनीति में हैं। 1990 में पटोले सांगड़ी जिला परिषद इलाके के भंडारा जिला परिषद से सदस्य बने। नाना पटोले की पहचान तेज तर्रार नेता के तौर पर रही है। हमेशा से वह किसानों के मुद्दे को उठाते रहे हैं। बीजेपी में आने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि यहां वो खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई बार इस बात का जिक्र किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवाल पूछना पसंद नहीं है। पटोले ने बताया कि पीएम मोदी उस समय उनसे गुस्सा हो गए जब उन्होंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की। पटोले के अनुसार उन्होंने यह सवाल भाजपा सांसदों की मीटिंग में उठाने की कोशिश की थी।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...