लखनऊ: रिजर्व पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, नए साल की दी बधाई

0 66

लखनऊ–आज रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के संगोष्ठी सदन में सैनिक सम्मेलन का अयोजन किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह महादेय के संदेश को पढ़कर सैनिक सम्मेलन की शुरुआत की गयी।

Related News
1 of 449

लखनऊ पुलिस की विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस हेल्प लाइन नं0 9454458168 जारी किया गया है, जिसमें लखनऊ पुलिस के कर्मियों द्वारा शिकायत दर्ज करायी जा रही है जिनका ससमय निस्तारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के परिवेक्षण में किया जा रहा है, जिससे पुलिस कर्मियों को अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस आफिस व अन्य कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़ रहा है।

लखनऊ पुलिस द्वारा सभी चुनौतियों का सामना करते हुऐ कानून-व्यवस्था की उत्कृष्ट स्थिति बनाये रखने में लखनऊ पुलिस की सजगता एवं त्वरित कार्यवाही से स्थिति को नियंत्रित किया गया, इसमें लखनऊ पुलिस के कार्य एवं आचरण की चारों ओर प्रशंसा हुयी। राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या प्रकरण में शान्ति एवं सौहार्द बनाने रखने के लिए लखनऊ पुलिस के अप्रतिम कार्याे का उल्लेख करते हुऐ भूरि-भूरि सराहना की गयी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...