दो मासूमों की नृशंस हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश

0 15

कासगंज –उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो मासूमों के शव बीते सोमवार शाम पड़ोस के गाँव ढकरई में पड़े मिले। अमित व सचिन नाम के दोनों बच्चों का बीते रविवार दोपहर किन्हीं अज्ञात नकाबपोश द्वारा अपहरण कर लिया गया था।

 जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को भेजी दी गयी थी।पुलिस व ग्रामीण दोनों मिलकर  बच्चों की तलाश में खोजबीन करते रहे लेकिन बच्चों का कहीं कुछ पता नहीं चला था।दरअसल मामला गंजदुंडवारा कोतवाली इलाके के ग्राम बहोरनपुर का है। गंजदुंडवारा कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह वर्मा ने बताया कि अमित पुत्र रामपाल उम्र लगभग आठ वर्ष व सचिन पुत्र बाबूराम उम्र लगभग आठ वर्ष जो कि दोनों आपस में चचेरे भाई थे। वह बहोरनपुर स्थित अपने घर के सामने ही रविवार को खेल रहे थे तभी वहां मौजूद कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन दोनों मासूमों का अपहरण कर लिया गया था। 

Related News
1 of 792

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी गयी थी। लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं लगा। वहीं सोमवार दिनभर आस पास के इलाके में पुलिस व ग्रामीणों का तलाशी अभियान चलता रहा लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चला।तभी सोमवार शाम एक अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार ने बहोरनपुर स्थित गाँव में खेल रहे एक शिवा नाम के बच्चे को एक पर्चा सौंपा और तत्काल ही बाइक सवार वहां से फरार हो गया। जिसमें लिखा था दोनों बच्चों की लाश वहीँ पास ही में उदयवीर के घेर में पड़ीं है।जाकर फिर से ढूंढो चिट्ठी कि जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी और पुलिस व ग्रामीण ढकरई गांव में उदयवीर के घेर में जा पहुंचे जहां रविवार को अपह्यत दोनों मासूमों सचिन व अमित के शव बुरी हालत में वहां पड़े।

दोनों मासूमों के शव मिलते ही परिजनों में चीत्कार फ़ैल गया और आक्रोशित ग्रामीण इस पूरी घटना को स्थानीय पुलिस की लापरवाही करार देते रहे। बीते सोमवार देर रात्रि ही शवों को पोस्टमार्टम हेतु कासगंज रवाना कर दिया गया और आक्रोश व बड़ते तनाव के मद्देनज़र इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी।मंगलवार दोपहर दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और दोनों मासूमों के शव उनके परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक बहोरनपुर गांव के अमित और सचिन चचेरे भाई हैं। रविवार को दोनों गांव में स्थित स्कूल के बाहर खेल रहे थे। इसके बाद अचानक खेलते-खेलते लापता हो गए।देर तक जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनके अपहरण की तहरीर गंजडुंडवारा पुलिस को दी थी।पुलिस ने भी अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी.  दोनों बच्चों के शव घर से चार किलोमीटर दूर ढकरई गांव के पास मिला।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट-अमित कुमार तिवारी,कासगंज)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...