Research में हुई पुष्टि, सूरज की रोशनी कोरोना वायरस को जल्दी खत्म करती है

0 34

दिल्ली– अमेरिकी सरकार के विज्ञान और तकनीक संबंधी मामलों के सलाहकार विलियम ब्रायन ने इस शोध (Research) के नतीजे जारी किये हैं.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: जनसंख्या विस्फोट पर काबू पाने के लिए सरकार बांट रही है परिवार नियोजन किट

कोरोना वायरस को धूप जल्दी खत्म करती है. एक अमेरिकी शोध (Research) में यह दावा किया गया है. व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी गृह मंत्रालय में विज्ञान और तकनीक संबंधी मामलों के सलाहकार विलियम ब्रायन ने इस शोध (Research) के नतीजे जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें-Lockdown में दी दावत, कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 पर दर्ज हुआ मुकदमा

Related News
1 of 1,063

उनके मुताबिक वैज्ञानिकों को पता चला है कि सूरज की रोशनी में मौजूद पराबैंगनी किरणें यानी अल्ट्रावायलेट रेज हवा और अलग-अलग सतहों पर मौजूद कोरोना वायरस को खत्म कर देती हैं. विलियम ब्रायन के मुताबिक तापमान और आर्द्रता बढ़ाने पर भी वायरस पर कुछ ऐसा ही असर होता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि गर्मी बढ़ने पर कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-Mayor के आवाहन पर लखनऊ ने कुछ ऐसे किया सफाई कर्मियों का धन्यवाद…

हालांकि इस शोध (Research) पत्र को अभी समीक्षा के लिए जारी नहीं किया गया है. इससे स्वतंत्र विशेषज्ञों के लिए यह जांचना मुश्किल है कि इस शोध के लिए जो तरीका इस्तेमाल किया गया वह कितना ठोस था.

वैसे यह काफी पहले से कहा जाता रहा है कि पराबैंगनी किरणों का वायरस पर मारक असर होता है. ये किरणें एक तरह का विकिरण ही होती हैं जो वायरस की जीन संरचना को नुकसान पहुंचाती हैं और नतीजतन उसके फैलने की क्षमता को भी. अब सवाल यह है कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इन किरणों की किस तीव्रता और तरंग दैर्ध्य यानी वेवलेंथ का इस्तेमाल कर अपना नतीजा हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-Minister ने व्यापारियों द्वारा दी गयी 9 वाहन खाद्य सामग्री को दिखायी हरी झण्डी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...