नाले के किनारे बन रही थी जहरीली शराब, पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा
बहराइच– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध तरीके से बनायी जा रही जहरीली शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मुर्तिहा पुलिस ने एक ग्राम के बाहर नाले के किनारे बनायी जा रही अवैध शराब के कारोबार का खुलासा करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । मौके से पांच सौ लीटर अवैध शराब के साथ ही बनाने के उपकरण भी बरामद हुये है ।
मुर्तिहा कोतवाल शेषमणि पांडे को कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि पाठक पुरवा ग्राम के समीप से बहने वाले नाले के किनारे कुछ लोग अवैध जहरीली शराब बनाने का कार्य कर रहे है । जिसके बाद उपनिरीक्षक जितेंद्र व कांस्टेबल शैलेश व अरविंद को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की गयी । इस दौरान एक व्यक्ति शराब बनाते हुये गिरफ्तार किया मौके से पांच सौ लीटर अवैध शराब के साथ ही उसे बनाने के उपकरण भी मिले है ।
कोतवाल शेषमणि ने बताया अवैध शराब बनाते हुये पकड़े गये व्यक्ति की पहचान बच्चूलाल निवासी ग्राम सरगढ़ा जनपद लखीमपुर के रूप में हुई है । इसके खिलाफ अवैध शराब की बिक्री व उसे बनाने के धाराओं के तहत मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )