‘RED जोन से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का कराया जाए स्वास्थ्य परीक्षण’: डीएम

0 29

कानपुर देहात–कानपुर देहात जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएमओ द्वारा बताया गया कि RED जोन जनपद में अब तक 329 की जांच सैंपल भेजे गये है जिसमें 245 का रिजल्ट नेगेटिव आया है।

यह भी पढ़ें-जिलाधिकारी व कप्तान ने सामुदायिक रसोईघर का किया आकस्मिक निरीक्षण

वहीं जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि जिनका निगेटिव रिजल्ट आया है उन लोगों पर ध्यान केंद्रित रखें तथा माक्स, सेनीटाइजर, ग्लव्स, दवायें आदि की कमी नहीं होने चाहिए पहले से ही पूरी व्यवस्था कर ले इस कार्य में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।वहीँ अधिकारियो को निर्देश दिया कि बैठक में रिपोर्ट सही प्रकार से नोट कर के आये तथा सही जानकारी दे। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में हमारे जनपद की रैंकिंग ठीक नही है तथा सभी एसडीएम व ईओ आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड कराने की अपील करे तथा लोगों को बताये कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने से कोरोना वायरस से संबंधी बचाव की जानकारी दी जाती है। वहीं उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे तथा कोरोना वायरस से सम्बन्धी पूर्ण जानकारी रखे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो कर्मचारी कानपुर RED जोन से आकर जनपद मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं उन पर नजर रखी जाए तथा जांच भी कराई जाए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि जो लोग क्वारंटाइन में है उनकी प्रापर जांच होनी चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग में रहे तथा मास्क लगाये रहे, किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जो क्वारंटाइन में है उनकी पूरी सूचना बना ले किस तिथि RED जोन को आए हैं तथा कहां से आएं हैं पूरा लेखा-जोखा होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि रमजान के 3-4 दिन हुए हैं तथा किस तरह का माहौल है तथा क्या स्थिति है जिस पर सभी एसडीएम द्वारा बताया गया कि लोग घरों में ही नमाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अदा कर रहे हैं ।किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, ईओ व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा दवा का छिड़काव प्रॉपर किया जाए जो मलिन बस्तियां हैं उनमें सही तरीके से अभियान चलाकर छिड़काव किया जाए। कम्युनिटी किचन में भोजन पकाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा जरूरतमंदों को खाना समय से उपलब्ध कराया जाए। सभी एसडीएम अपने अपने यहां राशन के कुछ किट बनवा कर रख ले जिससे की जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जा सके। कम्युनिटी किचन में जो व्यक्ति खाना बना रहा है व खाना को पैक करने वालों का स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है तथा इनका प्रॉपर जांच होती रहनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनको माक्स, ग्लब्स अवश्य दें।

Related News
1 of 27

राशन वितरण हेतु गोदामों से राशन का उठान हो रहा है इसमें सभी एसडीएम निरीक्षण कर सही प्रकार से राशन उठान कराने का कार्य करायें तथा किसी कोटेदार द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। वहीं डीएसओ द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों से 9940 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 4052 नए राशन कार्ड बन गए हैं तथा एक मई से राशन वितरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

वहीं जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गेहूं खरीद हेतु सभी एसडीएम द्वारा जो सत्यापन का कार्य होना है उसे लगकर कर दें तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा अपने लेखपालों को लगाकर इस सत्यापन कार्य को सही तरीके से कराएं तथा जो लेखपाल द्वारा सत्यापन के कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। वहीं डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया किया ग्रामीण क्षेत्रों में प्रॉपर सफाई व्यवस्था रहे। सीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि डीपीआरओ द्वारा कोई पत्रावली नही दिखायी जाती है तथा जो जबाब मांगा जाता है तो उसका सही प्रकार से जबाब नही दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि प्रापर पत्रावली को सीडीओ को दिखायेंगे जो जबाब मांगा जाये उसे समय से देगे तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है तथा जो हैंडपंप रिबोर होने हैं उनकी सूची बना ले तथा जो खराब है उनको ठीक कराये। वहीं उन्होंने कहा कि जो गौ संरक्षण केंद्र संचालित हैं उनके लिए अभी से भूसा आदि की व्यवस्था कर ले तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीबीओ को निर्देशित किया कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी गौशाला केंद्रों में लगाई गई है वह लगातार जाएंगे तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाएगी तथा किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाए। बैठक में सीडीओ जोगिन्दर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सभी एसडीएम, ईओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट -संजय कुमार, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...