जश्न-ए-आजादी के लिए तैयार लाल किला, छावनी में तब्दील हुई दिल्ली
न्यूज डेस्क — देश अपनी आजादी का 72वां जश्न मनाने के लिए तैयार है. कल यानी बुधवार को दिल्ली के लाल किला पर हर साल की तरह तिरंगा फहराया जाएगा. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंचवी बार देशवाशियों को संबोधित करेंगे.
इससे पहले पुरानी दिल्ली और लाल किले के आसपास के इलाकों को कड़ी सुरक्षा के साथ छावनी में तब्दील कर दिया गया है.ऐसी तैयारी की परिंदा भी पर ना मार पाए.स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए 50 कंपनी फोर्स के अलावा, महिला कमांडो से लेकर शार्प शूटर्स तक की जबरदस्त तैनाती की गई है. 3 लेयर की सिक्योरिटी को भी लगाया गया है, जिसमें दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फ़ोर्स और एनएसजी कमांडो सुरक्षा में तैनात रहेंगे.वहीं पैरा मिलिट्री फोर्स और एनएसजी कमांडो और करीब 15 हज़ार से ज्यादा जवान 15 अगस्त की सुरक्षा में तैनात होंगे.
इसके अलावा आजादी का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार शाम से ही लगभग 2,500 लैम्प से दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला जगमगा उठा. ऐतिहासिक लाल किले पर पहली बार सामने की दीवार और इसके दो प्रमुख गेट लाहौरी गेट तथा दिल्ली गेट पर इन लैम्प को जलाए गए. ये लैम्प शाम साढ़े सात बजे से लेकर रात के 11 बजे तक लाल किले को रोशन करेंगी.
वहीं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि हमने अपने ऐतिहासिक स्मारकों की पुरातात्विक भव्यता को उजागर करने के लिए सभी 100 ‘आदर्श स्मारकों’ में लैंप लगवाने का प्रस्ताव रखा है. इससे न केवल स्थानीय निवासियों को उनकी विरासत पर गर्व होगा, बल्कि रात के पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा.