गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे जयसूर्या ,बैशाखी के सहारे चलने को हैं मजबूर

0 24

स्पोर्ट्स डेस्क– श्रीलंका के धुंआधार बल्लेबाज सनथ जयर्सूया अब बैसाखियों के सहारे चलने पर मजबूर हो गए हैं। ये वही सनथ जयसूर्या हैं ; जिनके सामने बॉलर बॉल डालने से भी डरता था आज उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है।

Related News
1 of 164

वह बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं। बताया जा रहा है कि घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके घुटनों का ऑपरेशन ऑस्ट्रेलिया में जल्द ऑपरेशन होने वाला है। वे इलाज के लिए मेलबर्न जाने वाले हैं। कभी लाइमलाइट में रहने वाला ये बैट्समैन अब गुमनामी में ज़िन्दगी जी रहा है। 

बता दें कि क्रिकेट से संन्यास ले चुके जयसूर्या दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। 48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में रिटायर होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे। उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी। उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए और 50 ओवर के फॉर्मेट में 433 मैचों में 13000 हजार रन जड़े।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...