मैच की पहली गेंद पर आउट होते ही राहुल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच लगातार सात पारी में अर्द्धशतक लगा कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले लोकेश राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.दरअसल मैच की पहली ही बॉल पर केएल राहुल को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. उनका विकेट सुरंगा लकमल ने लिया.
बता दें कि मैच की पहली गेंद पर आउट होने के साथ ही केएल राहुल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. राहुल मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए. यह ऐसा रिकॉर्ड है जो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ अपने नाम नहीं चाहेगा. ऐसा नहीं है कि राहुल पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो पहली बॉल पर आउट हुए हैं. राहुल से पहले महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और सुधीर नायक मैच की पहली ही बॉल पर आउट हो चुके हैं.
केएल राहुल ने इस मैच से पहले टेस्ट मैचों में लगातार सात अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. राहुल ने अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 1342 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. राहुल उन भारतीय क्रिकेटरों में भी शामिल हैं, जो तीनों फॉर्मेट्स में शतक लगा चुके हैं. सुरेश रैना ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे.