मायावती को उनके ही विधायक ने दिया बड़ा झटका, बागी हुए बसपा विधायक
लखनऊ– राज्यसभा चुनाव में लगातार सियासी उठापटक जारी है। बसपा के ही विधायक ने मायावती के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चल रहे चुनावी घमासान में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है।
उन्नाव की पुरवा सीट से बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने वोटिंग से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं। मतदान के लिए जाते वक्त अनिल सिंह ने कहा कि मैं अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में पहली क्रॉस वोटिंग हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के 9वें प्रत्याशी की किस्मत अब दूसरी वरीयता के वोटों के ही भरोसे है। पार्टी ने अरुण जेटली, अनिल जैन और एक और प्रत्याशी को 39-39 वोट अलॉट किए हैं। ऐसे में नवें प्रत्याशी के लिये बीजेपी ने 22 प्रथम वरीयता के ही वोट आवंटित किए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित बैठक में उनकी निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के अलावा बसपा विधायक अनिल सिंह भी मौजूद थे।
ओपी राजभर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ही विधायक इस बैठक में मौजूद थे और उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट डालने का आश्वासन दिया है। इन दोनों विधायकों के भाजपा के पक्ष में जाने से मायावती के उम्मीदवार के राज्यसभा पहुंचने का खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। अनिल सिंह के पहले ही बीजेपी के साथ जाने के आसार थे। गुरुवार को बीएसपी की डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद वह सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में पहुंचे थे। इससे पहले बीएसपी की ओर से कुल 17 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए अपने वोट डाले हैं। इन विधायकों में आजमगढ़ की सगड़ी सीट की एमएलए वंदना सिंह का वोट भी शामिल है, जिनके गुरुवार शाम तक बीजेपी के पक्ष में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।