‘बागी 2ःBOX OFFICE पर टाइगर की दहाड़ तीन दिन में कमाए इतने करोड़ 

0 10

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पटानी की फिल्म बागी-2 बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा रही है. 30 मार्च यानी शुक्रवार को रिलीज के दिन ही 25.10 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ फिल्म को लंबे वीकएंड का अच्छा फायदा मिला.

Related News
1 of 283

शनिवार को फिल्म मे 20.40 करोड़ रुपए की कलेक्शन की. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार 1 अप्रैल को 28 करोड़ रुपए कमाए. कुल मिलाकर फिल्म ने 73.5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.और जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाइगर हमेशा की तरह अपने अंदाज से दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे. यह फिल्म साल 2016 में आई बागी का सीक्वल है. पिछली बार टाइगर श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे. वहीं इस बार उनके साथ दिशा पाटनी लीड रोल में हैं. साथ ही ग्लैमर का तड़का लगाने की जिम्मेदारी जैकलीन फर्नांडिस को भी दी गई थी.

जैकलीन ने फिल्म में  ‘तेजाब’ के हिट गाने ‘एक दो तीन’ पर परफॉर्म किया था. जैकलीन ने तो अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी. लेकिन दर्शकों को माधुरी की अदाओं के आगे जैकलीन के अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...