पहली बार 20 रुपए का सिक्का जारी करेगी RBI

0 11

न्यूज डेस्क — सरकार पहली बार 20 रुपए का सिक्का जारी करने जा रही है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके यह ऐलान किया।

Related News
1 of 1,062

मिनिस्ट्री ने कहा कि 20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला होगा। यह सिक्का 10 रुपए के सिक्के से बिल्कुल अलग आकार होगा और इसका डायमीटर यानी व्यास 27 एमएम का होगा, जो 10 रुपए के सिक्के के समान ही होगा।

इस सिक्के की बाहरी रिंग यानी बाहरी हिस्सा 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जस्ते और 20 फीसदी निकल से बना होगा। वहीं इनर डिस्क यानी भीतरी हिस्सा 75 फीसदी तांबे, 20 फीसदी जस्ते और 5 फीसदी निकल से बना होगा। इस सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा।

सिक्के के एक तरफ नीचे अशोक स्तंभ का शेर कैपिटल होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा, बाईं ओर हिंदी में “भारत” शब्द के साथ दाईं तरफ इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा। वहीं दूसरी ओर अंक में 20 रुपये लिखा होगा। उसके ऊपर रुपये का सिंबल बना होगा। इसके साथ ही देश के कृषि प्रभुत्व को दर्शाने वाले अनाज के डिजाइन को सिक्के की बाईं और जगह दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...