रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर बड़ा बयान, कहा- किसी ने नहीं की मेरी मदद

भारतीय टीम के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम में एक बार फिर अपनी जगह मजबूत कर ली है।

0 1,089

भारतीय टीम के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम में एक बार फिर अपनी जगह मजबूत कर ली है। टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कामयाब होने के पीछे इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा। आपको बता दें ये कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन है। इन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी एक समय ऐसा था कि अश्विन क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे। वही अश्विन ने इसके पीछे की एक दर्दनाक कहानी का खुलासा किया है।

इस वजह से अश्विन लेना चाहते थे संन्यास:

भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक रविचंद्रन अश्विन ने 2018 और 2020 के बीच कई बार संन्यास लेने के बारे में सोचते थे। क्योंकि 2017 में अश्विन को चोट लग गयी थी और उन्हें लगता था कि वह फिर कभी मैच नही खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत मैं करता था, उसका मुझे फायदा नहीं हो रहा था और लोगों लोगों का साथ भी उन्हें नहीं मिल रहा था। जिसके कारण वह संन्यास लेने के बारे में सोचते थे। वही वर्तमान समय में अश्विन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हुए हैं।

करियर का सबसे दर्दनाक समय:

Related News
1 of 323

एक रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन ने अपने करियर के सबसे खराब दौर के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि, मैने महसूस किया कि मेरे करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं। जिस वजह से मैं बहुत बार संन्यास लेने के बारे में सोचता था। मैंने टीम के लिए बहुत मैच खेले हैं और जीते भी है। लेकिन फिर भी टीम में कोई मेरा समर्थन नही किया।अश्विन ने कहा कि, मुझे इस बात का बेहद दुःख था कि उस समय कोई मेरा समर्थन नही किया था। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि बहुत सारे लोगों का चोट लगने पर टीम ने समर्थन किया है।लेकिन मेरा क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि, ऐसे समय में सिर्फ मेरे पिता और मेरी पत्नी ने मुझे हौसला दिया कि तुम एक दिन जरूर वापसी करोगे। उन दोनों लोगों ने हमेसा मेरा समर्थन किया और मेरी हिम्मत टूटने नही दिया।

 

ये भी पढ़ें.. IPL 2022 : ये दिग्गज खिलाड़ी बना लखनऊ टीम का मेंटोर, IPL में दो बार इस टीम को बना चूका है विनर

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...