W/C-2019: टीम इंडिया से कोच रवि शास्त्री की होगी छुट्टी !

0 16

स्पेर्ट्स डेस्क — वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद हाहाकर मच गया है. फैंस चाह रहे हैं कि कोच रवि शास्त्री को टीम इंडिया से हटाया जाए.

पिछले कुछ सालों में शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया को हर बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा वो चाहे वर्ल्ड कप हो या फिर कोई बड़ी सीरीज़. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया की फ्लॉप शो की लिस्ट लंबी होती जा रही है.

Related News
1 of 268

शास्त्री जुलाई 2017 में टीम इंडिया के कोच बने थे. उनका कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप 2019 तक का था. वर्ल्ड कप में हार के बाद ऐसा लग रहा है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया जाएगा. इस साल मार्च में ही बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए थे कि बोर्ड नए सिरे से कोच पद के लिए विज्ञापन निकालेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शास्त्री एक बार फिर से कोच पद के लिए अप्लाई करते हैं या फिर वो पीछे हट जाएंगे. टीम इंडिया को अब इसी महीने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जाना है. यहां कोच कौन होंगे इसको लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है. 

पहले ऐसा लग रहा था कि शास्त्री को ही अंतरिम कोच बनाकर वेस्टइंडीज़ भेजा जाएगा. लेकिन अब उनका वहां जाना मुश्किल लग रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कप्तान विराट ने कई बार शास्त्री की तारीफ की है. लेकिन अब वर्ल्ड कप में हार के बाद समीकरण बदल सकते हैं. बीसीसीाई के बड़े अधिकारी भी शास्त्री का विरोध कर सकते हैं.

बता दें कि अगस्त रवि शास्त्री को 2014 में टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान ही टीम इंडिया को 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 2016 वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी. लेकिन एक बार भी वो टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. ऐसे में इस बार उनकी छुट्टी तय लग रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...