चार माह से नहीं मिला राशन , ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

0 20

बहराइच — करमुल्लापुर गांव के ग्रामीणों को कोटेदार ने चार माह से खाद्यान्न नहीं बांटा है। ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से अभद्रता की जाती है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में कोटेदार के घर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को भेजा।

Related News
1 of 1,456

जरवल विकासखंड अंतर्गत करमुल्लापुर ग्राम पंचायत के सैकड़ों महिला तथा पुरुष शुक्रवार को कार्ड लेकर चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कार्ड लेकर कोटेदार राजेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे। द्वार पर एकत्रित ग्रामीणों ने कोटेदार पर खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सभी को चार माह से खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। विरोध करने पर कोटेदार द्वारा धमकी दी जाती है। 

अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। इससे परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार के घर जाने पर वह लोगों से नहीं मिलते हैं। जबकि मिलते हैं तो अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। गोदाम पर हमेशा ताला लगा रहता है। प्रदर्शन के बाद सभी ने जिला पूर्ति अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में लालजी, प्रेमा देवी, चंद्रशिव, गोविंद, अर्जुन, जन्नतुलनिशां, ननकू, गुड़िया, मीना देवी, रिंकी, जगतपाल, कुंवारे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...