यूपी में 6 PCS समेत 25 IPS अफसरों के तबादले,रतन पांडे डीआईजी लखनऊ बनाए गए 

0 172

लखनऊ –प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने बड़े स्‍तर पर आईपीएस अफसरों के साथ कुछ पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आईजी दीपक रतन भी शामिल हैं। दीपक रतन के स्‍थान पर विजय सिंह मीणा को बनारस का नया आईजी नियुक्‍त किया गया है।

शासन की ओर से जारी आदेश के बाद प्रदेश में 25 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इसमें  चंद प्रकाश को एडीजी जेल बनाया गया है। वहीं सुभाष सिंह बघेल डीआईजी झांसी रेंज और रतन कांत पांडे डीआईजी सुरक्षा लखनऊ के पद पर नियुक्‍त किए गए। जबकि संजय सिंघल को एडीजी क्राइम और उन्नाव से हटाई गई पुष्पांजलि देवी को एसपी रेलवे गोरखपुर के पद पर नियुक्‍त किया गया । इसके अलावा शिव हरी मीणा एसपी कासगंज और अभिषेक यादव एसपी रेलवे आगरा बनाए गए।

Related News
1 of 1,456

वहीं सुजाता सिंह एसपी रायबरेली और राधेश्याम एसपी कानपुर देहात तथा ब्रजराज मीना को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर नियुक्‍त किया गया।मृगेंद्र सिंह डीआईजी कारागार व डॉ प्रीतिंदर डीआईजी अलीगढ़ रेंज तथा राकेश शंकर डीआईजी बस्ती रेंज के साथ ही पीयूष श्रीवास्तव को डीआईजी मिर्जापुर के पद पर नियुक्‍त किया गया। 

इन 6 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले

अशोक कुमार एडिशनल एसपी दक्षिणी बाराबंकी, शशिकांत यादव एडीजी इलाहाबाद जोन के स्टाफ अफसर बनाए गए। राकेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल इलाहाबाद और पूर्णइंदू सिंह एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़ तथा कपिल देव सिंह एडिशनल एसपी पावर कॉर्पोरेशन वाराणसी व सुधाकर यादव उप सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजे गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...