बुलंदशहर हिंसा के मुख्य 3 आरोपियों पर लगी रासुका
बुलंदशहर — यूपी के बुलंदशहर में स्याना कोतवाली में बीते साल तीन दिसंबर को हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) रासुका के तहत कार्रवाई की है.
तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में हैं. वहीं, गोकशी के बाद यहां चिंगरावठी गांव में भड़की हिंसा व इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में पुलिस अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कोर्ट ने हिंसा के सभी आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया था. माना जा रहा है कि ये तीनों आरोपी जेल से छूटने के बाद साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए तीनों आरोपियों को एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) में निरुद्ध किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने हुई भीड़ हिंसा की इस घटना में स्थानीय कोतवाल सुबोध कुमार सिंह और एक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 27 को नामजद व 50 से 60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पवन कुमार के साथ अब तक कुल 35 आरोपी जेल जा चुके हैं. उधर शिखर समेत करीब 50 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.