आज का भाग्यफलः 2 अक्टूबर 2020

0 46

मेष- पुरुषार्थ के प्रति अरुचि, राजकीय पक्ष से प्रतिष्ठा पर आघात, घरेलू सुख में दिक्कतें, किसी मुद्दे पर तनाव, वैचारिक स्थिरता का अभाव, गलतफहमी से हानि।

वृष- आर्थिक स्थिति में सुधार, आत्मसंयम से कार्यसिद्धि, कठिनाइयों का निराकरण, किसी योजना में शामिल होने का सुअवसर, संबंधों में मधुरता।

मिथुन- मनोवांछित सफलता, बौद्धिक क्षमता का विकास, राजनीतिक क्रियाकलापों में रुचि, इच्छित पद की प्राप्ति, मित्रों से विचार-विमर्श।

कर्क- व्यापारिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, परिस्थितियों में सुधार, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, वैमनस्यता में कमी।

सिंह- भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, व्यक्ति-विशेष से विश्वासघात की आशंका. कर्ज की अधिकता, एकाग्रता का अभाव, परिजनों से मतभेद, विरोधी प्रभावी।

कन्या- व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, शुभ समाचार की प्राप्ति, धर्म-अध्यात्म में रुचि, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, यात्रा का सुपरिणाम, सामाजिक प्रतिष्ठा। जटिल समस्याओं का समाधान, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु अधिक खर्च, आपसी सौहार्द, मनोरथ पूर्ण।

Related News
1 of 558

तुला- स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। शरीर साथ नहीं देगा। कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति लाभप्रद रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। प्रमाद न करें। उत्साह बढ़ेगा।

वृश्चिक- व्यवसाय में सफलता, शुभ-विचारों का उदय, जीवनसाथी से सामंजस्य, नवसमाचार की प्राप्ति, शत्रु हानि पहुँचाने में विफल, मित्रों से विचार-विमर्श करें।

धनु- समय निराशाजनक, प्रतियोगिता में असफलता, प्रेमसंबंधों में तनाव, व्यय की अधिकता, आत्मबल में कमी, दुर्घटना की आशंका, सजगता अपेक्षित।

मकर- आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा। पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शारीरिक कष्ट के योग हैं। लापरवाही न करें।

कुम्भ- परिस्थितियाँ सुधार पर, नौकरी में प्रोन्नति या स्थानान्तरण विषयक मसला हल, प्रियजनों का सहयोग, सम्मान का लाभ, इच्छित पद की प्राप्ति।

मीन- पराक्रम से व्यापार में अनुकूलता, अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, मंगल आयोजन सम्पादित, रचनात्मक गतिविधियों में रुचि, नवसमाचार की प्राप्ति ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...