इन दिग्गजों को पीछे छोड़,राशिद खान बने विश्व के नं-1 गेंदबाज़

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 19 वर्षीय रिस्ट स्पिनर राशिद खान ने वो कमाल कर दिया जो उनसे पहले किसी भी गेंदबाज ने उनके देश के लिए नहीं किया था। राशिद पहले ऐसे अफगानी गेंदबाज बन गए है जो आइसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई हो।

Related News
1 of 164

राशिद ने ना सिर्फ टॉप 10 में जगह बनाई बल्कि वो बराबर अंक हासिल कर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर आ गए। आइसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद और बुमराह के 787 अंक हैं। हालांकि दशमलव गणना के आधार पर बुमराह राशिद से जरा सा आगे हैं। राशिद ने ना सिर्फ अपने वनडे करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की बल्कि अफगानिस्तान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग और रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी बने। 

गौरतलब है कि 19 वर्षीय रिस्ट स्पिनर राशिद खान ने अपनी सटीक स्पिन गेंदबाजी के दम पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। राशिद की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनके पास गुगली भी कई तरीके से फेंकते हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ यूएई में खेले गए वनडे सीरीज में राशिद ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी20 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए थे जबकि इसके बाद खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए।वहीं वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए और यादगार प्रदर्शन किया। वो वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एक ही मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...