युवती को बंधक बनाकर दो महीने तक करते रहे बलात्कार…

0 13

मुजफ्फरनगर — उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.ताजा मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में एक घर के तहखाने में बंधक बना कर रखी गई 23 वर्षीय महिला से करीब दो महीने तक दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया.

Related News
1 of 792

वहीं थाना प्रभारी डी के त्यागी ने बुधवार को बताया कि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे दो महीने तक एक स्थान पर रखा गया और एक व्यक्ति तथा उसके चाचा ने उससे रेप किया.उन्होंने बताया कि महिला एक फरवरी को किसी तरह घर से भागने में सफल रही. पुलिस ने आरोपी और उसके अंकल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका अंकल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. 

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में बलात्कार के मामलों को लेकर फैले आक्रोश के बीच यह घटना सामने आई है. बता दें कि कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर देश में काफी रोष है.ऐसे यह घाटना आग में घी से कम नहीं है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...