युवती को बंधक बनाकर दो महीने तक करते रहे बलात्कार…
मुजफ्फरनगर — उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.ताजा मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में एक घर के तहखाने में बंधक बना कर रखी गई 23 वर्षीय महिला से करीब दो महीने तक दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
वहीं थाना प्रभारी डी के त्यागी ने बुधवार को बताया कि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे दो महीने तक एक स्थान पर रखा गया और एक व्यक्ति तथा उसके चाचा ने उससे रेप किया.उन्होंने बताया कि महिला एक फरवरी को किसी तरह घर से भागने में सफल रही. पुलिस ने आरोपी और उसके अंकल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका अंकल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में बलात्कार के मामलों को लेकर फैले आक्रोश के बीच यह घटना सामने आई है. बता दें कि कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर देश में काफी रोष है.ऐसे यह घाटना आग में घी से कम नहीं है.