रफ्तार का कहरः वाहनों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी बस, मची चीख-पुकार

0 14

एटा–उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला एटा के कासगंज रोड़ के गिरौरा का है। जहा कासगंज से आ रही फाउंड्री नगर की तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गिरौरा के सड़क किनारे दुकान में जा घुसी जिसमे दुकानदार सहित 3 लोग घायल हुए है। 

Related News
1 of 1,456

पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड़ पर स्थित गिरौरा गाँव का मामला है। जहा परचून की दुकान चला रहे जयप्रकाश रोज की भांति अपनी दुकान में बैठे हुए थे तभी अचानक कासगंज की ओर से आ रही फाउंड्री नगर की रोडवेज बस 6 साइकिल, 1 मोटरसाइकिल को रौंदते हुए दुकान में आ घुसी और दुकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिसके मलबे में जयप्रकाश दब कर घायल हो गए। तभी आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने मलबे में दबे दुकानदार जयप्रकाश को घायल अवस्था मे बाहर निकाला और पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वही बताया जा रही कि इस अनियंत्रित रोडवेज बस के एक्सीडेंट की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण आवाज सुनकर सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और राहत कार्य जारी कर दिया।

वही लोगो ने बताया कि रोडवेज बस में 60 सवारीयों से ज्यादा खचा खच भरी हुई थी। बड़ा हादसा होने से टल गया नही तो दर्जनों लोग घायल हो सकते थे। कहते है कि ‘जाकों राखें साँईयाँ मार सकें ना कोई’ यहाँ ये कहावत सिद्ध होती दिखी। वही एएसपी संजय कुमार का कहना है कि थाना देहात कोतवाली के कासगंज रोड़ स्थित गिरौरा गाँव में एक रोडवेज बस घुस गई थी जिसमे 3 लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया है जिनका उपचार चल रहा है। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...