तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाजार में मचाया ‘तांडव’,चार की मौत
आजमगढ़ — उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तेज रफ्तार स्कार्पियो ने भीड़भाड़ वाले बस्ती बाजार में जमकर ‘तांडव’ मचाया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं क्षत विक्षत शवों को देख लोग सन्न रह गए।
दरअसल जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती बाजार में बने स्पीड ब्रेकर पर गुरुवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक हवा में उछल गई और सामने से आ रहे आटोरिक्शा, बाइक, ठेला और साइकिल को कुचल दिया।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।वहीं स्कार्पियो में सवार लोग बेहोश हो गए। जिसकी वजह से किसी की पहचान नहीं हो सकी। सभी को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक भाग निकला।
वहीं आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया। रास्ते में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चौथे व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में आटोरिक्शा चालक विनय यादव (45) सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव का निवासी, ऑटो में सवार प्रमोद (38) दीदारगंज थाने के दुबाव गांव का निवासी था। जबकि घायल मो. दाउद (70), अब्दुल बहाव (66) जौनपुर जिले के खेतासराय बाजार के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि अब्दुल बहाव खेतासराय के नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता हैं। मृतकों में दो की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना पर डीआईजी आजमगढ़ रेंज विजय भूषण जिला अस्पताल पहुंचे और डाक्टर से मिलकर घायलों को विषय में जानकारी ली।