ग्राम प्रधान ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास

0 21

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में ग्राम प्रधान ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया ।ग्राम प्रधान अपने कार्यलय पर महिला के कपडे फाड दिए ।पुलिस को सड़क किनारे महिला अर्द्धनग्न अवस्था में मिली थी ।

महिला से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की ।पुलिस।ने खाना पूर्ति कर छेड छाड।का मुकदमा दर्ज किया है । महिला ने पुलिस पर आरोपी से साथ साठ गांठ कर उसे बचाने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार महिला पेशे से गायिका है ।महिला जनपद हरदोई से जागरण में भजन गाकर बीती शाम को पांचाल घाट पहुंची थी ।अपने घर जाने के लिए  टेंपो का इंतजार कर रही थी तभी परिचित प्रधान सुरजीत बाइक से वहां पहुंचे जिन्होंने महिला  को अपने कॉल सेंटर होकर घर तक पहुंचाने की बात कही ।

Related News
1 of 792

प्रधान सुरजीत महिला  को अपनी बाइक से बिठाकर  नेकपुर कलां स्थित कॉल सेंटर ले गए और वहां महिला को काफी पिलवाई। जब महिला ने चलने की बात कही तो सुरजीत ने धक्का देकर महिला  को गिरा दिया और कमरे की बिजली बंद कर दी। प्रधान ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। असफल हो जाने पर प्रधान ने महिला का गला दबाया।महिला  के चिल्लाने पर सुरजीत हड़बड़ा गया तभी महिला  पीछे वाले गेट से इज्जत बचा कर भाग गई। महिला  को प्रधान के साथी ने भागते समय पकड़ने का प्रयास किया सुरजीत ने भागते समय महिला  को जान से मार देने की धमकी देते हुए गंदी गालियां दी। महिला  ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि चौराहे पर पुलिस अंकल के मिल जाने पर जान बची। अचानक भागने के कारण महिला का बैग मोबाइल फोन कपड़े आदि सामान सुरजीत के कॉल सेंटर में ही छूट गए। 

महिला ने बताया कि प्रधान सुरजीत दिखावे के लिए अखिल भारतीय गौ सेवा संघ व काल सेंटर चलाता है जिसकी आड़ में महिलाओ लडकियो को बहला फुसलाकर योन शोषण कर बीडियो बना ब्लैक मेल करता है कर सेक्स रैकेट का कारोबार करता है । पुलिस ने अपराध संख्या 82/90 धारा 354 323 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...