शादी समारोह में शामिल होने आई 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

0 21

एटा– यूपी की योगी सरकार में बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। मासूमों और महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का वादा तार तार होता नजर आ रहा है। वही भाजपा का वो स्लोगन बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का स्लोगन अब इस योगी सरकार में शर्माता नजर आ रहा है ।

Related News
1 of 791

अभी कठुआ और उन्नाव में हुई बारदात की आग ठंडी भी नहीं हुई थी एटा में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। यह जघन्य बारदात रात के डेढ़ बजे उस समय हुई जब मृतका मासूम अपने परिवार के साथ पड़ोस में शादी समारोह में आई थी। शादी में टेंट लगाने का काम करने वाले युवक सोनू जाटव ने शराब के नशे में धुत्त हो कर पहले तो मासूम का अपहरण किया। उसके बाद उसके साथ बलात्कार करने के बाद आरोपी ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। कई घंटों से जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो शादी समारोह स्थल से थोड़ी दूर नव निर्मित मकान में मासूम बच्ची का शव मिला, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी।

मामला समझते ही परिजन बदवहास हालात में बच्ची को जिला चिकित्सालय लाये जहा डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी सोनू जाटव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वही आक्रोशित मृतका मासूम के परिजन पुलिस से नॉक झोंक करते हुए उस वहशी रेप के आरोपी को परिजनों को सौपने की बात खून का बदला खून की बात कहते दिखे। फिलहाल पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में रेप कर हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी ,एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...