मेरठ में रेप पीड़िता ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास
मेरठ — हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस द्वारा मौत के घाट उतारे जाने के बाद अब देशभर में रेप पीड़िता न्याय मांगने सड़को पर उतर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मेरठ में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की.
हालांकि इस बीच वहां मौजूत पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को किसी तरह बचा लिया और महिला थाने भेज दिया. पीड़ित महिला पिछले करीब 3 महीनों से थाने के चक्कर काट रही है.
दरअसल मामला मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र की है यहां रहने वाली महिला का आरोप है कि मोनू गुज्जर नाम के एक शख्स ने उसकी ही जेठानी की मदद से उसका रेप किया. जब पीड़िता थाने पहुंचे तो दरोगा ने उस पर फैसला करने का दबाव बनाया. लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने खुद मौके पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी. इस पर उसको सुरक्षित घर तो पहुंचा दिया गया. लेकिन आरोपी के मौजूद होने पर भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.
वहीं रेप जैसे गंभीर मामले में भी कार्रवाई ना होने से नाराज पीड़िता ने यह कदम उठाया.जिसके बाद हरकत में मेरठ पुलिस ने आनन-फानन में महिला को बचाकर थाने भिजवाया.अब महिला की काउंसलिंग की जा रही है. वहीं एसपी क्राइम रामायण ने इस मामले में कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.