रेप पीड़िता कई दिनों बाद दबंग के चंगुल से छूटकर पहुंची थाने तो मिला ये जवाब..

0 64

फतेहपुर– फतेहपुर जिले के ललौली थाने के कोर्राकनक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर दबंग ने कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । जिसके बाद दबंग के चंगुल से छूटी किशोरी थाने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा ना दर्ज कर थाने से ही भगा दिया। वहीँ पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी मासूम बेटी दादी के साथ घर पर सो रही थी

Related News
1 of 791

कि तभी गांव का एक युवक उसे मुंह दाबकर उठा ले गया। पीड़ित पिता ने बेटी के लापता होने की हर जगह शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागी मासूम ने परिजनों को उसके साथ हुए ज्यादती की पूरी कहानी सुनाई। जब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से करनी चाही तो पुलिस ने तहरीर को ही बदलवा दिया। मामला मीडिया में आता देख पुलिस भी अब रटा-रटाया कार्रवाई का जवाब दे रही थी। जब पुलिस से न्याय  नहीं मिला तो डीएम से गुहार लगाई । इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...