मुंह में कपड़ा ठूंस चलती गाडी में महिला से रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने 3 बदमाशों को दबोचा

0 26

शाहजहांपुर–जहाँ एक तरफ योगी सरकार लगातार महिला सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है वही दूसरी तरफ उन दावो की प्रदेश में लगातार अपराधी धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे है। पुलिस और प्रशासन भी सरकार के दावो को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा फिर भी अपराधी बेख़ौफ़ अपराधो को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे।  

Related News
1 of 792

हर रोज़ सूबे में कही ना कही महिलाओं का उत्पीडन, शोषण और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है ; जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक महिला को जीप में खींच लिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। महिला की आवाज़ पर ग्रामीणों ने जीप सवार अपराधियों को घेर लिया और महिला को उनके चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों ने तीन बदमाशो को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है |

घटना थाना जलालाबाद के बझेड़ा पुलिया के पास की है जहाँ पर जीप सवार तीन बदमाशो ने रास्ते में जा रही महिला को जबरन जीप में खींच लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और चलती जीप में बदमाशो ने महिला के साथ रेप की कोशिश की। महिला के मुह में लगा कपडा निकल जाने से महिला ने चीखना शुरू कर दिया। शोर की आवाज़ सुन कर हरिरा गाव के लोगो ने जीप को रोकना चाहा मगर बदमाशो ने जीप को भगा दिया। ग्रमीणों ने जीप का पीछा किया। तभी महिला जीप से कूद गयी और ग्रामीणों ने तीनो बदमाशो को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बदमाशो को पुलिस के हवाले कर दिया है |

वहीं पूरे मामले पर एस0 एच0 ओ0 हरेंद्र सिंह ने बताया की डायल हंड्रेड पर ग्रामीणों में सूचना दी थी।  सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। महिला के परिवार वालों को सूचना दी गई थी। महिला के परिवार वाले थाने पर आ गए हैं जो भी तहरीर परिवार वाले देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...