नाबालिग से रेप की कोशिश,शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने भगाया

0 14

बहराइच-– थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय नाबालिग बालिका पैर में लगी चोट का इलाज कराने बाजार गई थी। वापस लौटते समय गांव के युवक ने उसे दवा दिलाने का झांसा देकर घर ले गया। यहां पर उसने नाबालिक से छेड़छाड़ करते हुए रेप की कोशिश की। 

Related News
1 of 791

बालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने जमकर पीटा। किसी तरह चंगुल से छूटी बालिका घर पहुंची। उसने थाने पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उल्टे मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर वापस कर दिया। रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका के पैर में चोट लगी है। पैर का इलाज कराने वह गांव के बाजार में रविवार दोपहर में गई। रास्ते में गांव निवासी अमीन बेहना मिल गया। उसने दवा दिलाने की बात कहकर बालिका को अपने घर ले गया। यहां पर अमीन ने बालिका से छेड़छाड़ करते हुए रेप करने की कोशिश की। बालिका ने शोर मचाया। इस पर अमीन ने उसकी पिटाई कर दी।

रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे बालिका के भाई व भाभी दौड़े। माजरा देख सभी हैरत में पड़े गए। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ देखकर आरोपी फरार हो गया। सभी ने बालिका को रामगांव थाने ले जाकर तहरीर दी। यहां पर पुलिस ने पहले से चोट लगने तथा फर्जी आरोप लगाने की बात कहकर सभी को भगा दिया। पुलिस ने कहा कि फर्जी आरोप में बालिका व पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। इस पर परेशान पिता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सभाराज से मुलाकात कर केस दर्ज करने की मांग की। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...