हिंदूवादी नेता की हत्या में खुलासे के करीब पुलिस, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या !

0 43

लखनऊ–हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में पुलिस खुलासे के करीब है। माना जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते रणजीत बच्चन की हत्या की गई है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर समेत चार साजिशकर्ता पुलिस की हिरासत में है।

चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रंजीत बच्चन की पारिवारिक महिला ने करीबियों से मिलकर रंजीत बच्चन की हत्या का प्लान बनाया था। ये पारिवारिक महिला रणजीत बच्चन की कथित दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा है, जो पुलिस के शक के दायरे में हैं। ये बात सामने आई है कि स्मृति वर्मा के ही अपने करीबियों के साथ मिलकर रणजीत की हत्या का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने स्मृति को भी हिरासत में ले लिया है।

Related News
1 of 1,031

पहली पत्नी कालिंदी शर्मा से नजदीकियों के चलते स्मृति और रणजीत के रिश्तों में खटास आ गई थी। सूत्रों की मानें, तो इसे के चलचे स्मृति ने रणजीत की हत्या का प्लान बनाया। स्मृति बापू भवन में कर्मचारी बताई जा रही है।

रणजीत बच्चन हत्याकांड पर कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने बताया कि घटना में .32 बोर का वेपन इस्तेमाल हुआ था। कुल 12 टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया था ।

ये हैं आरोपीः 
स्मृति वर्मा ( मेन साजिशकर्ता)
दीपेंद्र – परिचित (एमपी व उत्तर प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया)
संजीत गौतम – परिचित(गाड़ी चलाने वाला)
जितेंद्र – शूटर (गोली मारने वाला)( अभी फरार )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...