40 की हुईं रानी मुखर्जी,ट्विटर पर बयां किया एक एक्ट्रेस होने का दर्द…

0 21

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.  जल्द ही उनकी फिल्म हिचकी भी रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया से ज्यादातर दूर ही रहने वाली रानी ने अपने जन्मदिन पर कोई बर्थडे पोस्ट शेयर करने की बजाय या फेसबुक पर डेब्यू करने की बजाय मीडिया से एक लेटर शेयर किया है.

Related News
1 of 283

इस लेटर में उन्होंने न सिर्फ अपने अब तक के सफर के बारे में बताया है, बल्कि एक एक्ट्रेस के बॉलीवुड में संघर्ष की कहानी भी बयां की है.उन्होंने लिखा है- ’40 की उम्र का होना काफी अच्छा अनुभव देता है. 22 साल लगातार काम करना भी काफी सुखद है. इन सालों में मिला प्यार और प्रोत्साहन भी बेहद अहम है. हमें ऐसे काम कम ही करने को मिलते हैं, जिनसे हम समाज में कुछ बदलाव ला सकें. मैं इस मामले में भाग्यशाली रही हूं कि मुझे ऐसा मौका मिला. सभी फिल्ममेकर्स का इसके लिए शुक्रिया.इसी के साथ रानी ने इस लैटर में अपने जन्म और उसके बाद के सफर के बारे में कई दिल को छू लेने वाली बातें कही और अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है. 

उन्होंने बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के संघर्षों से जुड़े सच को भी जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘अपनी जिंदगी में काफी देर से इस बात का अहसास हुआ कि मेरा जन्म एक एक्ट्रेस बनने के लिए हुआ है. एक महिला के तौर पर ये सफर आसान नहीं रहा है. अभिनेत्रियों को हर दिन खुद को साबित करना होता है. महिलाओं का करियर काफी छोटा हो जाता है. शादीशुदा महिला के लिए ये और भी मुश्किल होता है. बॉक्स ऑफिस के लिए महिलाएं पैसा बटोरने वाली कमोडिटी नहीं होती हैं. 

Image result for रानी मुखर्जी हिचकी

‘कुछ कुछ होता है’ से बनाई बॉलीवुड में पहचान

उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया जिसके बाद वह 1998 में शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आईं. इस फिल्म में रानी और शाहरुख की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म में रानी का छोटा सा किरदार होने के बाद भी वह सुपरस्टार बन गईं. शाहरुख की इस फिल्म से रानी काफी मशहूर हो गईं. जिसके बाद 2004 तक वह बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक बन गईं. इस दौरान वह ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘युवा’ और ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...