आखिर ये कैसा सम्मान, रानी लक्ष्मीबाई पार्क को ही बना दिया अंतिम क्रिया स्थल

तंत्र-मंत्र और अंतिम क्रियाओं से दहशत में इलाके के लोग

0 51

प्रतापगढ़ — उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वीरांगना लक्ष्मी बाई के सम्मान के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर के सबसे क्लीन एरिया में स्थित लक्ष्मी बाई पार्क को अंतिम क्रिया स्थल बना कर रख दिया है। जिसको लेकर इलाके में जबरदस्त आक्रोश है।

भाजपा है तो मुमकिन है की तर्ज पर नगर पालिका

Related News
1 of 113

मीराभवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क खस्ताहाल है। पार्क के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। यहां शुद्धीकरण से लेकर तेरहवीं तक कि सभी क्रियाएं की जाती है। वहीं तंत्र-मंत्र और अंतिम क्रियाओं से इलाके के लोग दहशत में है। बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाया गया यहा अब दहशत का केंद्र बना हुआ है। जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

दरअसल वीरांगाना रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा लगा यह पार्फ भाजपा शासित नगर पालिका के अंतर्गत आता है। इसके अलावा यहा पार्क शहर के सबसे क्लीन एरिया में स्थित है और नगरपालिका की अनदेखी के चलते पूरी तरह बदहाल है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...