रंगोली प्रतियोगिता से रमणीय हुआ मनकामेश्वर उपवन घाट
लखनऊ–पवित्र माघ माह के आगमन व पौष शुल्क पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कल मनकामेश्वर उपवन घाट पर लखनऊ के प्राचीन त्रेता कालीन शिव धाम डालीगंज गंज स्थित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता की थीम “जल एवं पर्यावरण संरक्षण” रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मठ-मंदिर की श्रीमहन्त देव्यागिरि ने अपराह्न 1 बजे उपवन घाट पर किया। आयोजन के अंतर्गत स्थानीय “महिलाओं एवं छात्रों” ने प्राकर्तिक रंगों व पुष्पों से सुंदर एवं रमणीय रंगोली की छवि उकेरी।
प्रतियोगिता में आशा, दीपिका, रुचि, शिवानी, सुहानी, शालू, आदर्श, रवि, तेज, मनीषा एवं अंश ने अपनी कलात्मक कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा आज “पौष शुक्ल पूर्णिमा नमोस्तुते माँ गोमती महाआरती” के कार्यक्रम में की जाएगी। साथ ही साथ महाआरती के बाद समस्त विजेताओं को मुख्य मंच से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।