सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा ताजमहल को निजी संपत्ति बताने पर इस सांसद ने दिया बड़ा बयान…

0 14

एटा — राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के अध्यक्ष एवं सांसद राम शंकर कठेरिया ने बड़ा बयान दिया है । सुन्नी वक्फ बोर्ड द्धारा ताजमहल को निजी संपत्ति बताये जाने पर उन्होंने कहा की मै – वो कुछ भी बोल सकते है। उन्होंने कहा कि ताजमहल भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का है और हम सब उस पर गर्व करते है। 

Related News
1 of 613

कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने को लेकर कड़े निर्देश दिये और अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप जो गॉंव एक हजार से ऊपर की आबादी वाले है वहॉं जनप्रतिनिदियों के साथ साथ अधिकारी गंभीरता से आम आदमी की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें। प्रदेश में बाबा साहेब की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने को घटिया राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि इसमें वो लोग है जिन्हें दलित समाज ने नकार दिया और राजनीतिक रुप से वो जीरों पर है और षणयंत्र करके इस तरह की अशांति फैला रहे है। लेकिन प्रशासन सतर्क है और अब कोई अशांति नहीं होगी।

कठेरिया ने आरक्षण के विरोध में भारत बंद को लेकर कहा कि आरक्षण के विरोध में कोई बंद नहीं था। एससी- एसटी एक्ट में जो संशोधन हुआ उस पर सरकार ने अपना पक्ष रखा है और ये कोर्ट का डिसीजन था। कुछ विपक्षी दल है और जिन लोगों ने जानबूझकर हिंसा में भाग लिया। उन लोगों की जमीन खिसक चुकी है और वो लोग इसमें इनवाल्व रहे है।

(रिपोर्ट – आर. बी.द्विवेदी, एटा )   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...