पुलवामा हमले पर बोले रामशंकर कठेरिया-‘ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा’
एटा–एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का बड़ा बयान सामने आया है। पाक पीएम इमरान खान के पैतरेबाजी और सबूत देने पर कार्यवाई करने की बात को उन्होंने शर्मनाक बयान करार दिया।
उन्होंने कहा कि उन्हे शर्म आनी चाहिए। वहीं पुलवामा की घटना पर कहा कि पूरा देश दुखी है। पीएम मोदी जी ने सभी सिक्योरिटीज फोर्सेज को खुली छूट दे दी है आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन के लिए और शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश चाहता है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए। कठेरिया एटा के बावसा गॉंव में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। वहीं कठेरिया ने पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक और घर के ही किसी भेदियों के शामिल होने की बात पर कहा कि इसकी जॉंच कराई जा रही है क्योंकि जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ उसे ही टारगेट क्यों बनाया गया जबकि और गाड़ियां बुलेटप्रूफ थी।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )