बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0 231

यूपी के रामपुर जिलें में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल मिलक थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव में भट्ठे पर ईंट के लिए की गई खोदाई से बने गड्ढे में डूबकर मासूम बच्चों (Two Child) की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पहले भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों की पिटाई की और फिर पुलिस को घेरकर जमकर हंगामा किया। उधर हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें..हरी सब्जियों की कीमतों में लगी आग, 500 प्रति किलो पहुंचा हरा धनिया, जानें टमाटर के भाव

खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गए बच्चे

बता दें कि जाफराबाद गांव के चंद्रपाल गंगवार की 8 वर्षीय पुत्री मधु एवं 7 वर्षीय पुत्र अनमोल शुक्रवार दोपहर खेलते-खेलते गांव में ही स्थित ईट के भट्टे पर पहुंच गए, जहां गहरे गड्ढे में दोमों मासूमों (Two Child) की डूबने से मौत हो गई । जब शाम तक बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने बच्चों की तलाश की। तो पता चला की दोनों बच्चों के शव ईंट के भट्टे के पास बने तालाब में तैरते दिखाई दे रहे हैं। बच्चों के शव देख परिजनों में आक्रोश फैल गया और भट्टे पर काम कर रहे कर्मचारी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें..Patna Lathicharge: पटना लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौत, नेताओं का फूटा गुस्सा

Related News
1 of 842

ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

बताया जा रहा है गांव वालों की पिटाई से मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेरा लिया जमकर हंगामा किया। हालांकि मिलक प्रशासन ने किसी तरह परिजनों और गांव के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तब जाकर पुलिस बच्चों के शव कब्जे में ले सकी। इस दौरान घटनास्थल पर तहसीलदार थाना प्रभारी उपजिलाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है जिले में लगातार गड्ढे व तालाब डूबने से लोगों की मौत हो रही लेकिन जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...