फिर चर्चा में राम मंदिर, सीएम योगी ने किया 7 फिट उंची मूर्ति का अनावरण
अयोध्या — शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राम की नगरी अयोध्या पहुंचे यहां उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान में 7 फीट ऊंची कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण किया.
इस काष्ठ प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया गया है. इस प्रतिमा कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से खरीदी गई है.
बता दें कि सीएम योगी आज जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के 81वें जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे इस दौरान भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह का भी उद्घाटन किया.यह जन्मोत्सव समारोह 14 जून तक चलेगा. इसके बाद 15 जून को एक धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा.इसमें राम मंदिर को लेकर रणनीति तय की जाएगी.
दरअसल लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही राम मंदिर एक बार फिर से चर्चा में है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 15 जून को अयोध्या जाएंगे. वहां जाकर वे रामलला के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही शिवसेना केंद्र सरकार पर राम मंदिर के लिए कानून लाने का दबाव भी बनाएगी. वहीं हिंदू संतों के एक समूह ने फैसला किया कि वे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.