Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का लिया जायजा
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या( ayodhya) स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा( pran pratishtha) होनी है. आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का चौथा दिन है. गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति को रख दिया गया है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की हो रही भव्य तैयारियों से रूबरू होने सीएम योगी नाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे.
सीएम ने हनुमान गढ़ी में की पूजा
मुख्यमंत्री दोपहर में अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन और पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन आरती व परिक्रमा की.
ये भी पढ़ें..Ram Mandir के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, 22 को होगी ‘प्राण प्रतिष्ठा’
सीएम योगी ने मंदिर से सामने खिंचाई तस्वीर
सीएम योगी ने रामलला की तैयारियों का जायजा लेने के दौरा मंदिर से सामने अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई.गौरतलब है कि जैसे जैसे राम मंदिर प्राण पृष्ठ का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे राम नगरी समेत पूरा देश राममय होता जा रहा है.आपको बता दें कि अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में गुरुवार को दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधान संकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.
आज हुए ये अनुष्ठान
बताय जा रहा है कि शुक्रवार को प्रातः अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट हुई . इसके पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन तथा पञ्चभूसंस्कार हुआ.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)