एससी/एसटी एक्ट लाने से पहले राम जन्मभूमि एक्ट लाना चाहिएःBJP विधायक 

0 45

न्यूज डेस्क — अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले यूपी के बलिया से भाजपा विधायक सुरेद्र सिंह ने अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण पर पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए…

कहा कि राम के नाम पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के संस्कारों से लोग आज भारतीय राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे हैं. उन्‍होंने कहा कि लोगों को हरिजन या एससी/एसटी एक्ट लाने से पहले राम जन्मभूमि एक्ट लाना चाहिए था. जिससे भगवान राम का मंदिर तो कम से कम बन जाता.

Related News
1 of 1,456

दरअसल बीजेपी विधायक ने कहा कि राम मंदिर बिलकुल बनेगा इसमें कोई दोराय नहीं है.धारा 370 खत्म करने का इससे बढ़िया मौका आने वाला नहीं है. धारा 370 समाप्त होनी चाहिए. भारत में जितने भी विदेशी, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी हैं, उनको भगाने की व्यवस्था होनी चाहिए.

विधायक जी यहीं नहीं रुके,उन्होंन बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बसपा के लोग राम और कृष्ण को भगवान नहीं मानते मायावती और काशीराम को भगवान मानने वाले लोग गीता नहीं जलाएंगे तो संगीता जलाएंगे.सुरेंद्र सिंह ने बलिया बलिदान दिवस कार्यक्रम में मंच से कहा कि देश में कहा जा रहा है कि चिंता कीजिए जम्मू-कश्मीर से लाखों पंडित भगा दिए गए. उन्‍हें घर से बेघर कर दिया गया. ऐसा करने वाला इंसान नहीं शैतान है और शैतान का जवाब शराफत से नहीं, बल्कि गोली है और शैतान को तब तक गोली मारनी चाहिए, जब तक उसके प्राण ना निकल जाएं.

विधायक ने कहा कि आज भारत की संसद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है लेकिन उसके पहले चाहे किसी भी दल की सरकार हो कश्मीर से भगाए गए पंडितों को बसाने का काम नहीं किया गया. आज कश्मीर से भगाए गए पंडित  दिल्ली और मुंबई की गलियों में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं.इसके अलावा बीजेपी विधायक ने राजनीति करने वाले लोगों पर चुटकी लेते हुए निर्लज और बेशर्म तक कह डाला.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...